Friday, October 10, 2025

Latest Posts

अतिक्रमण के खिलाफ एवं यातायात व्यवस्था सुधारने को प्रशासन सख्त

उप जिलाधिकारी ने की व्यापार मंडल पदाधिकारीयो एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

सितारगंज- सितारगंज शहर में हमेशा उत्पन्न होने वाले जाम की स्थिति से निपटने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए, प्रशासन ने सख्त रवैया अपना

लिया। उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल पदाधिकारीयो, पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान यह प्रकाश में आया कि, नगर के पक्की दुकान स्वामियों द्वारा अपनी दुकान के सामने, पैसा वसूल करके ठेले आदि लगवाए जाते हैं। जिस कारण हमेशा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही नाली के ऊपर ही फड़ सब्जी आदि दुकानें सजाई जाती हैं, जिस कारण शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने लगती है, एवं इन फड़ एवं ठेलो के कारण, जनमानस को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने पुलिस एवं नगर पालिका परिषद को, इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल पदाधिकारीयो से भी अपेक्षा की कि कोई भी दुकान स्वामी, स्थाई रूप से किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग न करने दे, साथ ही नाली पर अतिक्रमण न करें। अगर ऐसा किया गया तो पालिका प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि, नगर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा टुक- टुक चलाया जा रहे हैं, जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही लोगों को आवाजाही में भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस पर उप जिलाधिकारी ने पुलिस को अभियान के रूप में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा, टुक टुक चलाए जाने पर, नियमानुसार कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुबांठा, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, एस एस आई कविंद्र शर्मा, राजीव गुप्ता, सुरेश कुमार तनेजा, संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!