7.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सितारगंज। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 7.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान मलपुरी से खुनसरा को जाने वाली रोड के पास से, मोहम्मद इमरान पुत्र शरीफ अहमद, निवासी ग्राम पंडरी को, 7.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविंदर कुमार , उप निरीक्षक संजय सिंह बोरा, इंदर सिंह ढैला एवं कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल थे।
________________
अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार।
सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को रात्रि गस्त के दौरान, सिसौना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए पाया गया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो, उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम, 30 वर्षीय इशरार पुत्र निसार अहमद, निवासी वार्ड नंबर 7, पंडरी बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने, नशे का आदि होना एवं छोटी-मोटी चोरियां करना तथा अपने बचाव के लिए अपने पास चाकू रखना कबूल किया। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाकर उसे न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी एवं कांस्टेबल अर्जुन सिंह शामिल थे।