विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजी का अड्डा बनता जा रहा है सितारगंज
युवाओं को सुनहरा सपना दिखाने के लिए दो दर्जन से अधिक संस्थान हो रहे है संचालित
विदेश भेजने के नाम पर ठगे जाने मामले का हुआ पटाक्षेप

सितारगंज- विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजों का अड्डा बनता जा रहा है सितारगंज। नगर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक, ऐसी संस्थाएं खुल गई है जो, विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को सुनहरा सपना दिखाने से परहेज नहीं करते। आलम यह है कि उनके द्वारा दिखाए जाने वाले सब्जबाग में फंसकर, युवा भी अपनी जमा पूंजी को डुबोने में लगे हुए हैं। ऐसे ही दो मामले का पटाक्षेप हुआ तो, पीड़ित पुलिस के चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगे।
पहले बड़े-बड़े महानगरों में विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को ठगे जाने का मामला सुनाई देता था। परंतु अब सितारगंज क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। सितारगंज क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ऐसी संस्थाएं खुल गई हैं जो, युवाओं को सुनहरा सपना दिखाकर एवं उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र के युवा वर्ग भी इन ठगबाजो के चंगुल में आसानी से फंसते जा रहे है। ऐसे ही ठगी का मामला वार्ड नंबर 7 निवासी अफसर पुत्र अनीश अहमद के साथ हुआ। अफसर से ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के नाम पर, 10 लाख रुपए की ठगी की गई है। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो, दिए गए रुपए मांगने पर उसके साथ गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने तक की धमकी दी गई है। थक हार कर अफसर अब पुलिस के चौखट पर पहुंचकर, न्याय की गुहार लगाई। दूसरा मामला सितारगंज के वार्ड नंबर 10 चंद कालोनी निवासी हीराचंद के साथ हुआ। हीराचंद को भी विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजो द्वारा खूब सुनहरे सपने दिखाए। जिसके ऐवज में हीराचंद ने कबूतरबाजो को 30 हजार रुपए दिए। समय पूरा होने के बाद जब हीराचंद ने कबूतरबाजों से वीजा के लिए बात की तो उनसे, ऑफर लेटर के नाम पर और रकम की मांग की गई तो, उन्हें अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। काफी दबाव बनाए जाने के बाद कबूतरबाजो ने हीराचंद को महज, 15 हजार रुपए ही वापस किये। बाकी रकम हड़प कर ली गई है। हीराचंद ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। ऐसे ही न जाने कितने युवाओं के साथ, इन कबूतरबाजों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही हैं। इन कबूतरबाजो एवं नगर में जगह-जगह विदेश भेजने के नाम पर खोले गए संस्थानों पर, प्रशासनिक कार्यवाही भी शिथिल हैं।