बैंक में सहयोगी पद पर कार्यरत कर्मी ने तीन कर्मियों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को भेजा शिकायती पत्र
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक शाखा काशीपुर में, सहयोगी के पद पर कार्यरत बुजुर्ग कर्मी ने अपने ही बैंक के अन्य वरिष्ठ कर्मियों द्वारा, प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए, उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को शिकायती पत्र भेजा।
शिकायती पत्र में सहयोगी पद पर कार्यरत ईशपाल सिंह ने कहा कि वे, उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक काशीपुर शाखा में सहयोगी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शाखा के शाखा प्रबंधक, एवं दो अन्य सहायक द्वारा, छोटी-छोटी बातों पर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। साथ ही उसके साथ जाति सूचक शब्द बोलकर अपमान किया जाता है। आरोप है कि उक्त वरिष्ठ कर्मियों द्वारा एक अन्य कर्मी को शराब पिलाकर उन्हें मारने पीटने एवं जान से करने के लिए भेजा गया था। सहयोगी ईशपाल सिंह को कभी भी समय पर अवकाश नहीं दिया जाता है, साथ ही उसे सस्पेंड किए जाने की भी धमकी दी जाती हैं। शिकायतकर्ता ईशपाल सिंह ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि, ऐसे ही अगर उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है तो, वह आत्महत्या के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक एवं दोनों सहायक की होगी।