Friday, October 10, 2025

Latest Posts

रुद्रपुर।उत्तराखंड के प्राचीन मेलों में से एक मेला अटरिया देवी जो कि रुद्रपुर के जगतपुरा में अटरिया मेला वैष्णो धर्म सभा द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें पूरे उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोग भी अटरिया माता के दर्शन के साथ-साथ मेला भ्रमण के लिए यहां आते हैं।

इस मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले खेल खिलौने आदि की दुकानों को सजाया जाता है जो कि मुख्य आकर्षण पैदा करता है लगभग 21 दिन चलने वाला यह मेला उत्तराखंड के मेलों में अपना अहम स्थान रखता है और माता अटरिया देवी के दर्शन के लिए पूरे उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से लोग यहां आकर माता के दर्शन पाकर पुण्य के भागी बनते हैं।मेले के आयोजन के सम्बन्ध में महंत माता पुष्पा देवी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता अटरिया देवी अपने ससुराल यानी रामपुरा शक्ति पीठ से 9अप्रेल 10 बजे बैंड बाजे,सुंदर झांकियो के साथ बड़ी ही धूमधाम से अपने मायके यानी अटरिया मंदिर पर आएंगी उसी समय से पूजा अर्चना हवन के साथ ही मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वही इस बार मेले में पुनःमीडिया प्रभारी का दायित्व दीपक कुकरेजा को दिया गया है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!