दो बच्चों का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन
सितारगंज। नगर के प्रतिष्ठित स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के, दो मेधावी बच्चों का, जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ । दोनों ही बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें, अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 5 में अध्यनरत, सृष्टि रावत एवं अली हैदर मियां का, जवाहर नवोदय विद्यालय में, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन हुआ। नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुए दोनों ही बच्चे विद्यालय में हमेशा से मेधावी रहे हैं। चयनित दोनों ही बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय, अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं कड़ी मेहनत को दिया। दोनों बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन पलविंदर सिंह औलख एवं समस्त शिक्षकों ने अग्रिम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।