किच्छा। नगर के हल्द्वानी रोड पर खुरिपया फॉर्म के आसपास चार बाघों के खुला घूमने से दहशत बनीं हुई है।
नगर के हल्द्वानी रोड पर स्थित खुरपिया फॉर्म के सामने हल्द्वानी को जाने वाली मुख्य सड़क पर एवं काली मंदिर के आसपास चार बाघों को चल कदमी करते देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सड़क के किनारे झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों में भारी भय व्याप्त है। चार बाघों के हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर सायं काल चहल कदमी करने की सूचना पर वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए वाहन चालकों से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। चारों बाघों की चहल कदमी की सूचना वन विभाग भी पैनी नजर रखे हुए है।