शक्तिफार्म। क्षेत्र के प्रतिष्ठित डसीला परिवार व तिलियापुर के ग्राम प्रधान ने एक अच्छी पहल की। ग्राम प्रधान ने अपने पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर, उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों लोगों को, उनकी याद में फलदार एवं छायादार वृक्ष वितरण किए।
ग्राम सभा तीलियापुर के ग्राम प्रधान पूरन डसीला व डसीला परिवार द्वारा अच्छी एवं सराहनीय पहल की गई। ग्राम प्रधान पूरन डसीला ने अपने पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर, उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों लोगों को फलदार एवं छायादार वृक्ष वितरण किए। यहां सिलसिला उन्होंने अपनी दादी की प्रथम पुण्यतिथि से आरंभ की। यही नहीं इससे पूर्व भी गांव में उनके द्वारा वृक्ष वितरण किया जाता रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज सेवा एवं धारा को हरा भरा बनाए रखना उनका कर्तव्य है। ऐसे कार्यों से उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। इस मौके पर विधायक व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, सांसद प्रतिनिधि कार्तिक राय, वाराकोली वनक्षेत्राधिकार जीवन चंद्र उप्रेती, किसान सहकारी समिति चेयरमैन गोपाल सरकार, सितारगंज पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, हल्द्वानी व्यापार मंडल महामंत्री राजीव जायसवाल, कृष्ण पद मंडल, अजय नारायण सिंह, नव तेजपाल सिंह, उत्तम आचार्य, रविंद्र अग्रवाल, गोविंद पोखरिया, देवाशीष पोद्दार, शिखा हालदार, राजेंद्र सिंह डसीला, सुंदर सिंह डसीला, जगदीश डसीला, दीपू दसीला,जीवन सिंह ,जगदीश सिंह,,नंदन सिंह, आनंद सिंह,इंदर सिंह,बिशन सिंह,रूप सिंह,मोहन सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।