धू – धू कर जल उठी सड़क पर दौड़ती कार
अग्निशमन दस्ता ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
सितारगंज- एकाएक सड़क पर दौड़ती कार धू-धू कर जल उठी। कार में सवार चालक बमुश्किल कार से निकलकर अपनी बचाई जान। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने, जद्दोजहाद के बाद आग पर काबू पाया।
नेशनल हाईवे सितारगंज कठांगगिरी मोड़ के पास, चलती हुई मारुति स्विफ्ट कार संख्या यू के 06 बीएफ 4576 धू- धू कर जल उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार में सवार एजाज अहमद पुत्र नियाज अहमद, निवासी खटीमा, ने बमुश्किल कार से निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर तत्काल मंडी समिति में स्थित फायर यूनिट के अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंची। जहां पर अग्नि शमन कर्मी नारायण सिंह, राजेश मेहता एवं मनोज कुमार ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। कार स्वामी एजाज अहमद ने कहा कि, चलती कार में, शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी।