केमिस्ट एसोसिएशन के नरेश बने कार्यवाहक अध्यक्ष, कृपा सिंधु संरक्षक
शक्तिफार्म। शक्तिफार्म केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा निजी कारणों से पद मुक्त होने के पश्चात, सर्व सम्मति से संगठन के संरक्षक रहे, नरेश अरोड़ा को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कृपा सिंधु हीरा को संरक्षक मनोनीत किया गया।गत चार कार्यकालों तक लगातार शक्ति फार्म केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पदासीन रहे, कृपा सिंधु हीरा ने निजी कारणों के चलते, नवीन कार्यकारिणी गठन से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व, अपने पद से इस्तीफा देने के पश्चात, संगठन के सदस्यों ने नगर के सनातन धर्म मंदिर परिसर में बैठक आहूत कर, संगठन के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष नरेश अरोड़ा को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया, वही कृपा सिंधु हीरा को भी जिम्मेदारी सौंपते हुए संरक्षक मनोनीत किया गया। नव मनोनीत कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने कहा कि, संगठन हित में कार्य करते रहना, उनकी प्राथमिकता रहेगी। सभी सदस्यों को एक सूत्र में पिरोकर संगठन हित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर अनंत मंडल, कृष्ण पद मंडल, पंकज मंडल, दिलीप राय, संजय सिंह, मुकेश कुमार, अजय बागला, अंकित कुमार, अंकुर कौशिक, गोविंद सरकार, तपन कुमार, विकास मंडल, संजीत राय, हेम कुंवर, शीतल बैरागी समेत केमिस्ट एसोसिएशन के तमाम सदस्य मौजूद थे।