कार्यवाही: – लापरवाही के साथ बस चलाने के आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शनिवार की देर शाम नया गांव में हुई थी भीषण सड़क हादसा

सितारगंज। शनिवार की दर असम किच्छा मार्ग पर स्थित नया गांव के निकट हुई भीषण सड़क हाथ से के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लापरवाही के साथ बस चलाने के आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बस चालक को तेज रफ्तार से बस चलाने के लिए आदेश करने वाले बस स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम लखीमपुर से देहरादून को जा रही बस संख्या, यू के07 पी ए 0427 वोल्वो बस, अनियंत्रित होकर नयागांव के निकट डिवाइडर पर पलट गई थी। जिसमें सवार लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हे तत्काल आसपास मौजूद लोग एवं कोतवाली पुलिस द्वारा, निजी वाहनों एवं 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछताछ में यात्रियों ने जानकारी दी कि बस को आशिक नाम का चालक चला रहा था, जो की बस को बहुत ही लापरवाही एवं तेज रफ्तार से चला रहा था। जिस बाबत यात्रियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया परंतु वह नहीं माने एवं बस को तेज रफ्तार चलाते रहे, जिसका नतीजा यह रहा की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई एवं तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। पूछताछ में ये भी पता चला कि बस चालक को, बस स्वामी द्वारा बस को तेज रफ्तार से चलाने की बात कही गई थी, जिस कारण चालक बस को तीव्र गति से चला रहा था। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए, लापरवाही से बस चलाने के आरोपी चालक एवं बस स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी।मौके पर एस,पी,सिटी,मनोज सिंह कत्याल,सी,ओ,सितारगंज ओम प्रकाश, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविंदर कुमार, एस, आई, विक्रम धामी, एस,आई पंकज कुमार इंस्पेक्टर किच्छा धीरेंद्र कुमार, एस, ओ, पुलभट्टा कमलेश भट्ट,एस,ओ, नानकमत्ता देवेंद्र गौरव,एस,एस,आई,खटीमा अशोक कुमार, कांस्टेबल बलवंत मनराल, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, कांस्टेबल गिरीश, व अन्य पुलिस बल मौके में पहुंचे पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से निकाल कर पुलिस की गाड़ियों से ही अस्पताल पहुंचाया।